नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय सीट से नामांकन दाखिल किया। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। लेकिन असली चर्चा उनके राजनीतिक रोड शो से ज्यादा हलफनामे को लेकर हो रही है, जिसमें उन्होंने और उनकी पत्नी ने मिलकर करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा दिया है।चल संपत्ति में पत्नी आगे निकलीं विजय सिन्हा ने हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 1,01,70,964 रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 55,000 रुपये नकद, 29 लाख रुपये बैंक जमा, 45 लाख रुपये से अधिक के शेयर निवेश और करीब 10 लाख रुपये मूल्य का 90 ग्राम सोना शामिल है। इसके अलावा उनके पास राइफल और रिवॉल्वर भी हैं, जिनकी कीमत 77,181 रुपये बताई गई है। ल...