मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सत्र 2025-26 के लिए जिले के 9 लाख 47 हजार बच्चों का अगली कक्षा में प्रमोशन होगा। यू डायस पर नए सत्र में बच्चों के अगली कक्षा में प्रमोशन को लेकर पोर्टल खोल दिया गया है। जिले के सभी प्रखंड के बीईओ और हेडमास्टर को इसका निर्देश दिया गया है। 30 जून तक प्रमोशन कर देने को कहा गया है। जिन बच्चों का यू डायस पर प्रमोशन होगा, वही बच्चे विभाग के रिकार्ड में दिखेंगे। सभी विद्यालय (सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालय, सीबीएसई, संस्कृत एवं मदरसा) को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। डीईओ ने कहा है कि उन्हीं बच्चों का अगली कक्षा में प्रमोशन होगा, जिनका सत्र 2024-25 में इंट्री किया गया था। इसके लिए विद्यालयों के पास यूजर आईडी और पासवर्ड हैं। इसी के आधार पर वे प्रक्रिया करेंगे। छूटे बच्चों की इंट्री ...