अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत दूसरे चरण में जिले के 13 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को स्वतंत्रता दिवस से पहले सौगात मिली है। इन कालेजों के शिक्षण कक्ष, शौचालय बाउंड्रीवॉल और अन्य विकास कार्यों के लिए कुल 9.31 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे जर्जर विद्यालयों की दशा में सुधार होगा। जिसके सापेक्ष 75 फीसदी धनराशि शासन से उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि 25 फीसदी धनराशि विद्यालय खुद अपने पास से देंगे। प्रथम किश्त के रूप में शासन ने अपने हिस्से के 75% धनराशि का 40 फीसदी तीन करोड़ 21 लाख रुपए जिले को अवमुक्त कर दिए हैं। सरकार की तरफ से राजकीय के साथ-साथ एडेड माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना चल रही है। इसके तहत पहले चरण में जिले के एक दर्जन से अधिक विद्या...