मुंगेर, फरवरी 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। हवेली खड़गपुर प्रखंड के किसानों के लिये अच्छी खबर है। सैकड़ों किसानों को कुछ ही महीनों में फसल सिंचाई की सुविधा मिल जाएगी। प्रखंड अंतर्गत मुढ़ेरी चायत के खासचक मौजा स्थित दो मर्दे पोखर का जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत जिर्णोद्धार कराया जायेगा। इस पोखर के जिर्णोद्धार में 9 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आएगी। 57 एकड़ में फैले दो मर्दे पोखर का जिर्णोद्धार होने के बाद आसपास के 210 एकड़ में सिचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इसको लेकर निविदा की प्रक्रिया चल रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च महीने के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोग दो मर्दे पोखर के जिर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। ------ लघु सिचाई विभाग की ओर से जीर्णोद्धार को लेकर चल रही है टेंडर प्रक्रिया: लघु सिचाई कार्यालय मु...