पडरौना, मई 12 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार को अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 9.07 लाख रूपये की 189 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को कसया थाने के बैरिया चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाहन सहित अवैध शराब की कीमत 24.07 लाख रुपये बताई जा रही है। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना कसया क्षेत्र के बैरिया चौराहा के पास से एक ड...