नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट की चल रही छानबीन के बीच नित नए खुलासे सामने आ रहे हैं। शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाले डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल में आतंकी हमलों को अंजाम देने को लेकर गहरे मतभेद सामने आ गए थे। इसी वजह से इस टेरर मॉड्यूल के भीतर मतभेद गहराने लगे और सदस्यों के बीच दरारें गहरी होती गईं। सूत्रों की मानें तो प्लान 9/11 जैसे हमले का था। डॉ. उमर सितंबर में बड़े हमले की बात करता था लेकिन उसकी आक्रामकता के चलते टेरर नेटवर्क के बीच गहराए मतभेद के कारण यह योजना उस महीने अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। 'न्यूज 18' ने अपनी रिपोर्ट में जांच से परिचित सूत्रों के हवाले से कहा है कि दिल्ली विस्फोट के हमलावर डॉ. उमर और व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के कथित मुख्य किरदार डॉ. मुजम्मिल के बीच गंभी...