मुंगेर, फरवरी 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर की ओर से स्थानीय रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ क्लब जमालपुर परिसर में 42वां दो दिवसीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का समापन समारोहपूर्वक किया गया। टूर्नामेंट में 9 एवं 18 हॉल का मैच खेला गया। इसमें जमालपुर, मुंगेर बरौनी, पटना के करीब 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेले गए गोल्फ टूर्नामेंट के 9 हॉल के विजेता गुरप्रीत सिंह अहलूवालिया हुए। वहीं रनर में डॉ. राहुल बने। जबकि 9 हॉल में वेटरनरी ग्रुप में रमन कुमार सिंह विनर बने तो रनर अमरजीत रावत हुए। वही 18 हॉल के खेल में सृष्टि रानी विनर बनीं तो अमिताभ दास रनर हुए। इसके अलावे नियरेस्ट टू पिन में संजय कुमार ट्विंकल विनर हुए। स्टेट ड्राइव में मृणाल सिंह गुप्ता विनर हुए, लांगेस्ट ड्राइव में पटना के विजय कुमार, स्टेबल फोर्ड में साहिल कुमार सिंह विन...