सीतामढ़ी, जनवरी 6 -- शिवहर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विरुद्ध राशन कार्ड प्राप्त करने वाले 9 हजार 997 अपात्र लाभुको को चिन्हित किया गया है। जिनका नाम राशन कार्ड की सूची से हटाया जाएगा। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग द्वारा चिन्हित किए गए राशनकार्ड धारियों के विरुद्ध एसडीओ द्वारा राशन कार्ड रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। एसडीओ अविनाश कुणाल ने बताया कि जिले में विभाग द्वारा 9 हजार 997 अपात्र राशन कार्डधारी को चिन्हित किया गया है। विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में जिन लाभार्थियों के पास ढाई एकड़ या उससे अधिक जमीन है। अथवा जिनके नाम से चार पहिया वाहन है और जिनकी वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए से अधिक है अथवा जो किसी बड़े कंपनी या संस्थान में कार्यरत है। उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत विभिन्न कल्याणक...