मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर जिले में 9 से 18 अक्तूबर तक आर्य समाज मंदिर, स्टेशन रोड पर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों को विपणन का अवसर प्रदान करना और दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्रोत्साहित करना है। डीएम ने कहा कि मेले में उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, माटीकला बोर्ड, हथकरघा, रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन, ओडीओपी, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूहों को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का प्रदर्शन करने वाले विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मेले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन ...