शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में 9 से 16 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को नकलविहीन व सकुशल संपन्न कराने को जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल करा ली गई है। डीएम ने 28 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात करते हुए, उनको दायित्व बांट दिए गए हैं। इनमें जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा विनय शर्मा, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शिशुपाल सिंह, जिला क्रीडा़धिकारी एसपी बमनिया, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक, प्रधानाचार्य आईटीआई नगेन्द्र सिंह, सीडीपीओ प्रियंका गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला, सीडीपीओ प्रमोद कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी मृत्युंजय कुमा...