उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानांतारण के लिए आवेदन की तिथियां जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने पत्र जारी करके स्थानांतरण के लिए निर्धारित की गई तिथियों की जानकारी दी हैं। सचिव की ओर से जारी पत्र में छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की आवश्यकता वाले या फिर आवश्यकता से अधिक वाले स्कूलों को चिह्नित कर 6 से 7 जून तक सूची ऑनलाइन जारी करने को कहा हैं। इसके अलावा 9 से 12 तक आवेदन करने, 9 से 13 तक ऑनलाइन आवेदन की कापी बीएसए कार्यालय में जमा करने, 14 जून को बीएसए द्वारा ऑनलाइन सत्यापन व डाटा लॉक करने की कार्रवाई करने के लिए तिथि तय की गई है। 16 जून को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टेयर के माध्यम से स्था...