मुंगेर, जनवरी 17 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन संग्रामपुर लोकल कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को बस स्टैंड से 9 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल किसान-मजदूर जी राम जी अधिनियम रद्द करो, जन विरोधी बिजली अधिनियम 2025 वापस लो, किसान के फसलों की खरीदारी एसपी पर गारंटी दो, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड सचिव सुधीर यादव, उत्तम दास संयुक्त रूप से कर रहे थे। संग्रामपुर महावीर चौक पर आकर जुलूस सभा में तब्दील हो गई। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बिहार राज्य सचिव कृष्णदेव शाह ने कहा केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से सारे जन विरोधी अधि...