प्रमुख संवाददाता, जून 21 -- ननिहाल को लेकर बच्चों की सुखद यादें होती हैं लेकिन दिल्ली की ये किशोरी ननिहाल का नाम आते ही कांपने लगती है। मेरठ में रहने वाले रिश्ते के एक मामा ने पहले तो उसका बचपन छीन लिया और अब बड़ी होने पर उसकी इज्जत तार-तार करने पर तुला है। यौन शोषण की इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी की तबियत बिगड़ने पर उसे एम्स की एक चिकित्सक को दिखाया गया। नई दिल्ली के सावित्रीनगर निवासी कारोबारी की पत्नी परतापुर के एक गांव की निवासी है। कारोबारी ने 2016 से 2018 तक अपनी बेटी को गांव में नानी के पास पढ़ाई के लिए छोड़ा था। आरोप है कि जब वह तीसरी कक्षा में आई तभी से उसके रिश्ते के मामा ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। आरोपी ने बच्ची का तीन साल तक शोषण किया। यह भी पढ़ें- UP में ऑन डिमांड विदेशी गर्ल की सर्विस! रेड में उज़्बेकिस्तान की ल...