रायपुर, जनवरी 17 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौ साल की बच्ची के साथ रेप के गंभीर मामले में आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम रायपुर ने आरोपी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में नगर निगम की ओर से विधिवत नोटिस जारी किया गया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का आवास नगर नियोजन नियमों के विपरीत निर्मित पाया गया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में निगम द्वारा मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जघन्य अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी और 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर सख्ती से अमल किया जाए...