सीकर, जुलाई 16 -- राजस्थान में 9 साल की एक बच्ची की एक घंटे के भीतर दो बार हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को पहला अटैक स्कूल में आया। उसे हेल्थ सेंटर ले जाया गया। वहां उसे दूसरी बार अटैक आया। डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाने के बाद उसे रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के सीकर के दांता स्थित आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ने वाली कक्षा 4 की छात्रा प्राची कुमावत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूल के हेडमास्टर नंद किशोर ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई। हार्ट अटैक आने के बाद बच्ची का लंचबॉक्स नीचे गिर गया और वह बेहोश हो गई। उस समय हम सब स्कूल परिसर में ही थे। हम उसे तुरंत हेल्थ सेंटर ले गए। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों का बेहोश...