पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में 9 वीं व 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 26 से 28 जून तक त्रैमासिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा के आयोजन के निमित्त तैयारियां शुरु कर दी गई है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा के द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देश में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा नियंत्रक, उच्च माध्यमिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना एवं परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से निदेशानुसार 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह जून 2025 में 23 से 30 जून तक एवं कक्षा 9वीं तथा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 26 से 28 जून तक त्रैमासिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिला को प्राप्त गोपनीय प्रश्न पत्रों को निर्धारित प्रक्र...