लखनऊ, जुलाई 13 -- माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को विज्ञान,गणित और अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण जरूरी है। राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को विज्ञान,गणित,एवं अंग्रेजी विषयों के लर्निंग आउटकम शिक्षण के माड्यूल मुहैया करा दिये गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल के सभी जिलों के डीआईओएस को इसे लागू कराने के निर्देश दिये हैं। डीआईओएस स्कूल निरीक्षण में इस बात का विशेष ध्यान देने के साथ ही इसकी समीक्षा भी करें। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण से विद्यार्थियों में बौद्धिक,सामाजिक और भावनात्मक क्षमताओं का विकास होगा। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए य...