कोडरमा, नवम्बर 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अक्षत मेमोरियल 9 वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन झुमरी तिलैया के द रामेश्वर वैली स्कूल में 16 नवंबर को होगा। उक्त जानकारी कोडरमा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बर्णवाल ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी स्कूलों से लगभग 400 बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसी ऋतुराज, विशिष्ट अतिथि केके सिंह प्राचार्य, डीएवी स्कूल,प्रकाश गुप्ता सीईओ ग्रिजली विद्यालय,प्रवीण कुमार निदेशक व रश्मि बर्णवाल प्राचार्या द रामेश्वर वैली स्कूल समेत कई अतिथि शामिल होंगे। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग कुल चार वर्ग में किया ...