कटिहार, मई 8 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत संगत टोला गांव के पास गुप्त सूचना पर डंडखोरा पुलिस ने भारी मात्रा पर विदेशी शराब बरामद किया है। विदेशी शराब के साथ उत्तर प्रदेश के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक के पास से 9.960 लीटर विदेशी शराब मिला । अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त की हुआ था। कोई युवक डंडखोरा ब्लॉक के सामने से संगत टोला होते पक्की सड़क से जा रहा है। जिनके पीठ में काले रंग का बैग टंगा हुआ है तथा हाथ में झोला भी था। युवक का पुलिस द्वारा पीछा किया गया। पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा युवक को पुलिस बल द्वारा रोका गया और उसके बैग एवं झोला की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर 180 एम एल के 47 बोतल विदेशी शराब तथा 750 एम एल दो बोतल विदेशी शराब बराम...