लातेहार, नवम्बर 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। एक दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक चंदवा बस पड़ाव, हरैया पशु मेला व शुक्रवारीय साप्ताहिक हाट सैरात बंदोबस्ती को लेकर जिला परिषद के द्वारा गुरुवार को बंदोबस्ती को लेकर खुली डाल कराई गई। चंदवा स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के लिए बोली की शुरुआत 8 लाख 47 हजार 767 रुपए से शुरू हुई। जिसमें जमील खान उर्फ बबलू खान , नुमान मियां, मो. नसीम व राजेंद्र यादव कुल 4 डाक वक्ताओं ने बोली में भाग लिया। जमील खान ने अधिकतम 9 लाख 40 हजार रुपए की बोली लगाकर बस पड़ाव की बंदोबस्ती अपने नाम की। बता दें कि जिला परिषद द्वारा सैरातों की बंदोबस्ती को लेकर कराए जाने वाले डाक में चंदवा बस पड़ाव के लिए डाक की बोली हमेशा से सातवें आसमान पर रहा है। आम लोगों की माने तो चंदवा बस पड़ाव में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं। यहां पर यात्री बसे ए...