नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Shardiya Navratri 2025, 9 या 10 कितने दिन की होगी शारदीय नवरात्रि: हर साल उत्साह व उमंग के साथ नवरात्रि मनाई जाती है। पितृपक्ष समाप्त होने के बाद शारदीय नवरात्रि आरंभ होती है। इस साल नौ नहीं 10 दिन की शारदीय नवरात्रि होगी। एक तिथि में वृद्धि हो रही है। नवरात्र में तिथि की वृद्धि अति शुभ फलदायक मानी जाती है। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गों के नौ रूपों की विधि विधान के साथ अराधना की जाती है। नौ दिन नवरात्रि व्रत करने के बाद नवमी पर कन्या पूजन और दशमी पर व्रत का पारण किया जाता है।जानें कब है नवरात्रि का पहला दिन शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 22 सितंबर को रात 01 बजकर 23 मिनट पर हो रही है। इसलिए नवरात्रि का पहला दिन 22 सितंबर रहेगा। इसी दिन कलश की स्थाप...