शामली, दिसम्बर 26 -- शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के अभियान का शुभारंभ हुआ। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने एक बच्चे को खुराक पिलाकर अभिभावकों से बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक माह तक आयोजित होने वाले विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बच्चे को विटामिन ए खुराक पिलाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने अभिभावकांे से अपील की कि वे अपने 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान विभिन्न सत्रों में 171934 बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन ए एक वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क...