देवघर, अप्रैल 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंका पंचायत भवन में आयोजित पुलिस-पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम में आईजी क्रांति कुमार ने साइबर अपराध के खिलाफ चल रही कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 9 महीनों में जिले में 1100 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कहा कि यह कार्य जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभावी रूप से हुआ है। आईजी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता एक्ट लागू होने के बाद से साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई और भी तेज हुई है। नए कानून के तहत जिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, उन्हें अब तक बेल नहीं मिल पाया है। सभी मामलों में पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी हुई है और अपराधियों को सीधे जेल भेजा गया है, जिससे सजा मिलने की संभावना मजबूत हो गई है। उन्होंने बताया कि देवघर सहित आसपास...