गया, फरवरी 19 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मदद से कई नैनिहालों को जीवनदान मिला है। इस कार्यक्रम की मदद से बच्चों की कई जन्मजात गंभीर बीमारियों का सफल इलाज नि:शुल्क हुआ है। जिला स्वास्थ्य समिति से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच क्लब फुट के 69 बच्चों का इलाज किया गया। वहीं, कटे तालु के 10 बच्चों का इलाज किया गया। इस अवधि में बाल ह्रदय योजना के 26 मामलों व श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत 13 बच्चों का इलाज किया गया। डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में रोग का होता है आकलन डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मदद से इन सभी बीमारियों के अलावा कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज और कॉनजेनाइटल डीफनेस सहित जलने और प्लास्टिक सर्जरी के अन्य मामलों का भी सफल इलाज किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्...