चाईबासा, अगस्त 2 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिले के जन वितरण प्रणाली से जुड़े 1215 दुकानदारों ने एनएफएसए का 9 महीने से बकाया कमिशन अब तक नहीं मिलने के कारण अनुमंडल कार्यालय चाईबासा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पीडीएस डीलर ने बताया कि कमीशन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। सरकार द्वारा हमारी बातों को नहीं माना जाता है तो आने वाले दिनों में हम चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। संघ के प्रदेश सचिव संगीता वर्मा ने कहा कि 9 माह का बकाया कमीशन नहीं मिलने से डीलरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संघ के जिला सचिव कृष्ण सिंक ने कहा कि डीलरों को कमीशन मिले 10 माह हो गए और 10माह हो जाने के बाद भी डीलरों को एक पैसा कमीशन के रूप में भुगतान नहीं हो पाया है। इससे डीलरों में काफी नाराजगी है। पीडीएस दुकानदारों की माने त...