कानपुर, अगस्त 31 -- सर, मेरा बेटा नौ महीने से लापता है। घटना के वक्त मैं अपने मूल गांव गई थी। बहू कभी कहती है कि गुजरात गए हैं तो कभी कोई और जवाब देती है। मुझे बेटे के साथ अनहोनी की आशंका है। सचेंडी निवासी वृद्धा ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है। मूलरूप से बांदा निवासी वृद्धा सावित्री सचेंडी क्षेत्र के लालूपुर गांव छंगू सिंह परिहार के मकान में बेटे शिववीर सिंह बहू व तीन पोते-पोतियों के साथ किराए पर रहती हैं। बताया कि 30 अक्तूबर, 2024 को अपने मूल निवास बांदा गई थीं, 5 नवम्बर 2024 को लौटीं तो बहू व बेटी के लड़के ने बताया कि शिवबीर किसी का फोन आने पर नौकरी करने गुजरात चले गए हैं और तब अब तक बेटे की कोई खबर नहीं है। बहू पूछने पर गोलमोल जवाब देती है। जिससे अनहोनी की आशंका हो रही है। सचेंडी पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्द...