गुरुग्राम। गौरव चौधरी, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थार गाड़ी (UP 81 CS 2319) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की इग्लास तहसील के शास्त्री नगर हाथरस रोड के पते पर रजिस्टर्ड थी। कार का बीमा इंश्योरेंस जून 2026 तक वैध है। कार को लेकर यह भी बात सामने आई है कि कार अब तक चार बार बिक चुकी थी। इतना ही नहीं जनवरी 2025 से सितंबर तक इस गाड़ी के ओवर स्पीड में 1947 चालान भी कट चुके हैं। अधिकांश चालान नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के हैं। अलीगढ़ के आरटीओ ने बताया कि गुरुग्राम में 06 जुलाई 2022 को चालान ओवर स्पीड में ही हुआ था। इसमें 500 रुपये जुर्माना तभी जमा कराया गया। यह भी पढ़ें- जयपुर एक्सप्रेसवे पर थार हादसा: 101 की रफ्तार में 4 बार पलटी,5 परिवारों में मातम अलीगढ़ के विष्णु के नाम पर रजिस्टर्ड है कार : हादसे में पुलिस...