गाजियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद में आरटीई दाखिला प्रक्रिया शुरू हुए नौ महीने बीत गए हैं, लेकिन जिले के दो हजार से अधिक बच्चे अब भी दाखिले के लिए भटक रहे हैं। वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। शिक्षा का अधिकार (आरटीई ) के तहत एक दिसंबर 2024 में दाखिला प्रक्रिया शुरु हुई थी। पहली लॉटरी 24 दिसंबर को निकाली गई। उसके बाद जनवरी 2025, फरवरी और मार्च में कुल चार चरणों में गरीब बच्चों का चयन दाखिले के लिए किया गया। इन चरणों में कुल 6,306 बच्चों का नाम निकला, जिनका दाखिला शिक्षा विभाग को निजी स्कूलों में कराना था। चरणवार हर महीने की एक तारीख को आवेदन शुरू हुए और 24 तारीख को ड्रॉ हुआ। दाखिला भी उसी माह में होना चाहिए था, लेकिन कुल 6306 में से 4206 बच्चों को दाखिला मिला है। शेष 2100 बच्चे दाखि...