नई दिल्ली, मार्च 19 -- Sunita Williams Return: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पृथ्वी पर लौट आए हैं। बता दें, सुनिता और बुच के साथ क्रू-9 के दो अन्य एस्ट्रोनॉट अमेरिका के निक हेग और रूस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी थे। उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार 19 मार्च को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुआ। नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है। हालांकि वैज्ञानिकों के अनुसार, वापस लौटने पर अंतरिक्ष यात्रियों को चलने-फिरने में कठिनाई, थकान महसूस होने के साथ कई अन्य शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि माइक्रोग्रैविटी में लंबे समय तक रहने से उनकी सेहत पर क्या असर पड़ेगा।मांसपेशियों और हड्डियों में कमजोर...