नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Multibagger SME Stock: बीते एक साल में कई ऐसे आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक आईपीओ-सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड का है। इस कंपनी के आईपीओ ने सिर्फ नौ महीने में निवेशकों को 250% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस की डिटेल जान लेते हैं।कब लॉन्च हुआ था आईपीओ अगस्त 2024 में सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को खुला और 2 अगस्त, 2024 को बंद हुआ, जिसकी कीमत Rs.140 प्रति शेयर थी और इसकी जबरदस्त मांग देखी गई। इस आईपीओ को कुल मिलाकर 211.13 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें निवेशकों ने 42.28 लाख शेयरों के मुकाबले 89.26 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। गैर-संस्थागत निव...