नई दिल्ली, जून 13 -- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है। शुरुआती दो दिन में ही 28 विकेट गिर चुके हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी पारी में 200 से अधिक रन बनाकर मैच में मजबूत स्थिति में हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टीम के लिए जारी फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं लेकिन उनके नो बॉल ने अफ्रीका की टीम को टेंशन में डाल दिया है दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अब तक कुल 8 विकेट झटके हैं। हालांकि कुल 6 नो बॉल भी डाल चुके हैं। वहीं उनके साथी मार्को यानसेन भी पीछे नहीं है और मैच में 5 नो बॉल फेंक चुके हैं। अक्टूबर 2024 से टेस्ट में...