समस्तीपुर, जनवरी 9 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर प्रखंड के उप प्रमुख दीपक राय पर अवश्विास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति भवन के परिसर में सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इसमें अवश्विास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई और मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें कुल 39 सदस्यों में से 31 सदस्य उपस्थित थे। उपस्थित सदस्यों में से 20 सदस्यों ने अवश्विास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि 11 सदस्यों ने अवश्विास प्रस्ताव के विपक्ष में मतदान किया। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह 9 मतों के अंतर से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें उप प्रमुख दीपक राय पराजित हुए। बैठक से अनुपस्थित सदस्यों में क्लोजर के बनारसी देवी, सैदपुर की वर्षा कुमारी, गोराई की कृष्णा कुमारी, तीरा की आशा देवी, रामभद्रपुर के नवल किशोर, ध्रुवगामा के ला...