मधेपुरा, जुलाई 27 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपट्टी पंचायत में सरकार के समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष पर्चा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर में रामपट्टी के 9 भूमिहीन महादलित परिवारों को तीन-तीन डिसमल का बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ आसुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, रामपट्टी के मुखिया विजय सिंह व अन्य मौजूद रहे। सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अंचल सिंहेश्वर अंतर्गत समग्र सेवा अभियान में सभी मौजा के भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण विकास मित्र के द्वारा किया गया। इसमें पात्र लाभार्थियों की जांच करते हुए अब तक 144 लाभुकों को पर्चा दिया जा चुका है। 200 से अधिक लाभुकों को पर्चा देने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...