नई दिल्ली, मई 5 -- उम्र और रिश्‍तों की मर्यादा भूलकर मोहब्‍बत के नाम पर मनमर्जी के एक से बढ़कर एक किस्‍से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर में सामने आया है जहां नौ बच्‍चों की एक मां का दिल मेहंदी लगाने वाले 20 साल के लड़के पर आ गया। लड़के की उम्र महिला के बड़े बेटे की उम्र से भी कम है। महिला अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ गई है। उसकी इस जिद से महिला का परिवार तो परिवार गांववाले और खुद प्रेमी भी हैरान-परेशान हो गया है। महिला, इस रिश्‍ते का विरोध करने वालों को आत्‍महत्‍या की धमकी दे रही है। मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां नौ बच्‍चों की मां का मेहंदी लगाने वाले 20 साल के एक लड़के पर दिल आ गया। महिला अब अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ ग...