संवाददाता, सितम्बर 11 -- यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नाती-पोते खिलाने के उम्र में 9 बच्चों की मां शादी 28 साल बाद अपने प्रेमी संग फरार हो गई। वह अपनी 10 साल की बच्ची और जमीन के कागजात भी साथ ले गई। उधर, पुलिस ने महिला को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया। जहां महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह प्रेमी के साथ जाना चाहती है। इसके चलते न्यायालय के आदेश पर महिला को प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। ये मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली में मेहनत-मजदूरी करता था और अक्सर घर आता-जाता रहता था। पत्नी बच्चों के साथ गांव में रहती थी और खेतीबाड़ी का काम संभालती थी। पति ने बताया कि उनके 9 बच्चे हैं, जिनमें तीन बच्चों की शादी पहले ही ...