नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Penny Stock: छोटे शेयरों में निवेश करने वालों के लिए सोमवार को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज (Integrated Industries) के शेयर ने जबरदस्त हलचल दिखाई। कमजोर बाजार माहौल के बावजूद यह स्मॉल-कैप स्टॉक करीब 9% चढ़कर Rs.32.50 पर पहुंच गया। बीएसई पर इस शेयर में सामान्य से कहीं ज्यादा ट्रेडिंग देखने को मिली। दोपहर 1:50 बजे तक करीब 20.78 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत वॉल्यूम सिर्फ 5.37 लाख शेयरों का रहा है। बाजार जानकारों का मानना है कि इस तरह की तेजी अक्सर छोटे शेयरों में सट्टेबाजी या स्पेकुलेटिव दिलचस्पी का संकेत देती है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब Rs.740 करोड़ है।शेयरों के हाल तेजी की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में कंपनी से जुड़े कुछ अहम अपडेट जरूर आए हैं। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज...