चंदौली, फरवरी 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी की नजर में होने वाली परीक्षा के लिए विद्यालयों की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा में दसवीं में 5088 और 12वीं में 4305 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। सीबीएसई ने 2025 की बोर्ड परीक्षाएं यूपी बोर्ड से पहले अपनी परीक्षाएं शुरू कराने का निर्णय लिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसी बीच सीबीएसई ने 15 फरवरी से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। सिटी कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र घोषित करने के...