अररिया, जून 21 -- अररिया,निज संवाददाता। पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार तक अररिया प्रखंड में कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।अररिया प्रखंड के कुल नौ पंचायतों में 12 पदों के लिए उपचुनाव होना था। उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन बीतने के बाद भी पंच पद के रिक्त दो पदों के लिए कोई अभ्यर्थी नामांकन दाखिल नहीं किया।जबकि चार पंचायत में एक ही अभ्यर्थी के नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने पर की वजह से चार पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गये।अब तक पंचायत उपचुनाव में विभिन्न पद के लिए कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।शनिवार से 23 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 और 25 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 26 जून को अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। मतदान 9 ज...