मुंगेर, अप्रैल 27 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड में विकास शिविरों की शुरुआत पिछले सप्ताह से ही हो गई है। शिविरों का आयोजन अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किया जा रहा है। दलित बस्तियों को प्राथमिकता दी गई। शनिवार को अधिकारियों ने शिविरों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। दलित टोला के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 अप्रैल को इन शिविरों का ऑनलाइन उद्घाटन किया था। इसके बाद 19 अप्रैल से हर बुधवार और शनिवार को प्रखंडों में शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को कौड़ियां, बढ़ौना, बैजलपुर, दरियापुर-2, गोबड्डा, अग्रहण, बहिरा, तेलियाडीह और नाकि पंचायत में शिविर लगे। शनिवार को भी 9 पंचायतों में शिविर लगाए गए।...