नई दिल्ली, मई 29 -- इसे ट्रंप वाली खबर के साथ लगा सकते हैं। -------------------------------------- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो कोर्ट ऑफ इंटरनैशनल ट्रेड (सीआईटी) अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय व्यापार की 'सर्वोच्च अदालत है। न्यू यॉर्क के मैनहट्टन स्थित इस अदालत को अमेरिकी संविधान और कानूनों के तहत स्थापित किया गया है। यह कोर्ट क्या है? यह अदालत मुख्य रूप से आयात-निर्यात कानूनों से जुड़े विवाद, कस्टम्स (शुल्क) और टैरिफ से जुड़े मामले, अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों से संबंधित झगड़े, व्यापारिक अनुचित व्यवहार जैसे डंपिंग और सब्सिडी पर विवाद पर सुनवाई करती है। यह कोर्ट बहुत स्पेशल है। इसका दायरा संकीर्ण है, लेकिन इसका अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव होता है खासकर जब बड़े आयात-निर्यात विवाद उठते हैं। इसका निर्णय अमेरिकी व्यापार नीतियों और टैरिफ कानूनों...