देहरादून, नवम्बर 1 -- मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने एफआरआई देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड रजत जयंती समारोह व पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाए। शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने 9 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने गढ़वाल कमिश्नर विनयशंकर पांडे व डीएम सविन बंसल से सभी सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए सभी अलर्ट रहें और तैयारियों को समय रहते पूरा करें। मुख्य सचिव ने कहा कि 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 हजार लोगों के शामिल होने की संभ...