किशनगंज, नवम्बर 8 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से जुड़ा आगामी 11 नवंबर को मतदान के दूसरे चरण में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में पुरी ताकत से जुट गये हैं। जानकारी के अनुसार आगामी 09 नवंबर रविवार को ग्यारह बजे नेता प्रतिपक्ष सह वरीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी महागठबंधन के पक्ष में बहादुरगंज खेल स्टेडियम मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के चुनावी सभा को लेकर बहादुरगंज स्थित सभा स्थल पर स्टेज एवं पंडाल का निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। द्वितीय चरण के मतदान के लिए आगामी 9 नवंबर को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता राहुल गांधी के चुनावी जनसभा को लेकर सीमांचल में कांग्रेस और राजद महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता में उत्साह व्याप्त हो गया है। ज्ञात ह...