भागलपुर, नवम्बर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है, और इसके लिए सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में, महागठबंधन के बड़े नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आगामी 9 नवंबर (रविवार) को एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। यह जनसभा सुबह ग्यारह बजे बहादुरगंज खेल स्टेडियम मैदान में होगी, जहां महागठबंधन के पक्ष में राहुल गांधी वोट मांगेंगे। राहुल गांधी की इस रैली के लिए सभा स्थल पर स्टेज और पंडाल बनाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। आपको बता दें कि 9 नवंबर प्रचार का आखिरी दिन है। राहुल गांधी जैसे बड़े नेता के आने से सीमांचल में कांग्रेस और आरजेडी (राजद) के महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। किशनगंज जिले की ब...