शामली, दिसम्बर 3 -- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 9 दिसंबर को रक्षा लेखा नियंत्रण (पेंशन संवितरण) मेरठ के सहयोग से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 एवं स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अपर प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह विशेष एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं वीर नारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। ऐसे सभी स्पर्श पेंशनभोगी एवं पारिवारिक पेंशनभोगी, जिनकी वार्षिक पहचान आवश्यक है या जिन्हें पेंशन संबंधी कोई समस्या या शिकायत है, वे इस आउटरीच कैंप में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...