सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी। जगत जननी जानकी सीता की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में जानकी जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर स्थित सीता प्रेक्षा गृह में नौ दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा प्रथम दिन सोमवार की देर शाम तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु श्रीराम भद्राचार्य महाराज के श्रीमुख से आरंभ हुई। मिथिला राघव परिवार के तत्वावधान में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। जगतगुरू को सुबह दस बजे पहुंचना था। लेकिन देर शाम प्रवचन स्थल पर पहुंचे। देरी होने की वजह से जगत गुरु सीधे सीता प्रेक्षा गृह पहुंच गए। जगत गुरु के कथा शुभारंभ गुरु पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। श्रीराम कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं द्वारा जगत गुरु श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज का मंच पर भव्य स्वागत किया गया। जगत गुरु ने कहा कि यह बहुत ही पावन धरती है। यहां पर जो सच्चे मन से आता है, ...