जमुई, मार्च 3 -- झाझा, नगर संवाददाता 9 दिवसीय आजाद युवा क्लब बलियों टांड़ प्रीमियर लीग का शनिवार देर शाम समापन हो गया। आजाद क्लब बलियों टांड़ ने नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। 21 फरवरी से इस टूर्नामेंट आगाज हुआ तथा 1 मार्च को इसका समापन हुआ। इसमें जमुई जिले की नामी टीमों ने हिस्सा लिया। ये हैं: राज स्पोर्ट क्लब झाझा, चितोचक इलैवन झाझा, मंजे इलैवन केतारीबाग खैरा, स्टार इलैवन खपरिया सोनो, बघेल संगठन निजुआरा झिंगोई, स्टार क्लब घुघुलडीह बरहट, स्टार क्लब सोनो, मां काली क्रिकेट क्लब कटियारी सोनो। इन आठो टीमों ने नॉकआउट मुकाबले में भाग लिया जिसमें राज स्पोर्ट झाझा ने चितोचक को हराकर पहली टीम झाझा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई । दूसरे मैच की बात करें तो केतारीबाग ने खपरिया को हराकर दूसरी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरी टीम की बात करें त...