नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Sun Pharma Advanced Research: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (एसपीएआरसी) के शेयर एनएसई पर 52-सप्ताह के निचले स्तर Rs.128.35 तक गिर गए। मंगलवार के कारोबार (18 फरवरी) में 6.3% की गिरावट आई। यह शेयर लगातार 9 सेशंस से गिरावट का रुख बना हुआ है। 2025 में अब तक सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च के स्टॉक में 35.2% की गिरावट आई है। मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप Rs.4219 करोड़ है। इस बीच, दिसंबर तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी में अपनी हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के 1.9% से घटाकर 1.6% कर दी।लगातार करा रहा नुकसान पिछले 9 सेशंस में कंपनी के मार्केट कैप में Rs.970 करोड़ की गिरावट देखी गई है। इस गिरावट के दौरान स्टॉक में 19% की गिरावट आई है। बता दें कि कंपनी ने FY24 में केवल Rs.76 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज ...