हापुड़, जून 6 -- गेहूं खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्रों पर केवल 9 दिन का समय शेष बचा है जबकि किसानों ने गेहूं बेचना बंद कर दिया है। मेरठ मंडल में अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष केवल 9 प्रतिशत गेहूं की खरीद हो पाई है। हालांकि हापुड़ जनपद में लक्ष्य का 10 प्रतिशत गेहूं खरीद कर ली गई है। वहीं बाजार में इस बार पिछले सालों से ज्यादा गेहूं किसानों ने बेच दिया है। 15 जून को सरकार अपने क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद बंद कर देगी। लेकिन किसानों ने जिले में लगाए गए सरकारी 32 क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचना कई दिनों से बंद कर दिया है। जिला विपणन विभाग के अनुसार 15 जून को क्रय केंद्र बंद कर दिए जाएंगे। 10 या 20 कुंतल गेहूं यदा कदा किसान ला रहा है। परंतु इस बार गेहूं खरीद लक्ष्य से केवल 10 प्रतिशत ही गेहूं खरीद हो पाई है। जबकि मेरठ कमिश्नरी में कुल 9 प्रतिशत गे...