नई दिल्ली, जनवरी 7 -- माइक्रोकैप स्टॉक मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स रॉकेट सा उड़ रहा है। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर पिछले कुछ दिन से दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 35.18 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने पिछले दिनों ही मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स पर दांव लगाया है और इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। विजय केडिया ने खरीदे हैं कंपनी के 1,37,794 शेयरदिग्गज निवेशक विजय केडिया ने पिछले दिनों एक बल्क डील के जरिए मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के 1,37,794 शेयर खरीदे हैं। इस ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 33.27 लाख रुपये थी। विजय केडिया ने 24.15 रुपये प्रति शेयर के दाम पर ...