नई दिल्ली, जुलाई 15 -- हाल में बाजार में उतरी कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर मंगलवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक उछलकर 126 रुपये पर पहुंच गए हैं। संभव स्टील ट्यूब्स की 2 जुलाई 2025 को शेयर मार्केट में एंट्री हुई थी। कंपनी के शेयर 9 ट्रेडिंग दिन में ही शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्वेलन्स मेशर (ASM) फ्रेमवर्क के स्टेज 1 के तहत आ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 135 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.17 रुपये है। 82 रुपये था IPO में कंपनी के शेयर का दामसंभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ दांव लगाने के लिए 25 जून 2025 को खुला था और यह 27 जून तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 82 रुपये था। संभव स्टील ट्यूब्स का...